चार चुनावी राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मेगा रोड शो किया। यह रोड शो 9 किलोमीटर लंबा था और पूरे रास्ते में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। रोड शो अहमदाबाद के एयरपोर्ट से बीजेपी के दफ्तर तक चला। स्वागत के लिए मौजूद लोगों ने जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
चुनावी जीत के बाद अहमदाबाद में पीएम मोदी का मेगा रोड शो
- गुजरात
- |
- 11 Mar, 2022
इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात में बीजेपी बीते दो दशक से लगातार सत्ता में है और मोदी खुद लंबे वक़्त तक मुख्यमंत्री रहे हैं।

मोदी के साथ रोड शो में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
गुजरात में बीजेपी बीते दो दशक से लगातार सत्ता में है और मोदी खुद 14 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भी बीजेपी को गुजरात में मोदी के भरोसे ही जीत मिलती रही है। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिली थी लेकिन फिर भी उसने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली थी।