loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@Arvind_UPCC

रिसॉर्ट में महिला कर्मी की हत्या पर बीजेपी नेता का बेटा गिरफ़्तार

उत्तराखंड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। 19 वर्षीय वह लड़की हरिद्वार के पास ऋषिकेश में पुलकित के ही रिसॉर्ट में काम करती थी। हत्या के बाद आरोपियों ने खुद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी ताकि किसी को उन पर शक न हो।

यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का है। उस रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम कर रही थीं। पुलकित आर्य ही उस रिजॉर्ट का संचालक था। 

ताज़ा ख़बरें

अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के बारे में कई जानकारियाँ दी हैं। पुलिस ने कहा कि पुलकित आर्य ने सोमवार को अंकिता के लापता होने की सूचना दी थी, लेकिन जाँच में पता चला कि उसने दो स्टाफ की मदद से उसकी हत्या कर दी थी। उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शव अभी तक नहीं मिला है। पास के एक नहर में तलाशी चल रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कार्रवाई में देरी के आरोपों पर कहा, 'एक बार मामला हमारे पास स्थानांतरित हो जाने के बाद हमने 24 घंटे के भीतर इसे सुलझा लिया। रिसॉर्ट मालिक आरोपी निकला। आगे की जांच जारी है।' 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलकित आर्य के अलावा रिसॉर्ट प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

पुलकित आर्य नाम के उनके परिवार के साथ सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। उसके पिता विनोद आर्य वर्तमान में सरकार में एक पद के बिना राज्य मंत्री हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पुलिस अपना काम करेगी और कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टों के अनुसार मुख्य आरोपी पुलकित पहले से ही विवादों में रहा है। पुलकित आर्य लॉकडाउन के दौरान भी विवादों में आया था। तब उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ वह  उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था। अमरमणि त्रिपाठी पर कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या का आरोप है। इस मामले में अमरमणि त्रिपाठी 14 साल तक जेल में रहे हैं।
उत्तराखंड से और ख़बरें

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है। वह वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिक है। मौजूदा समय में विनोद आर्य बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और यूपी के सह प्रभारी भी हैं। 

इस मामले को लेकर पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य से जब पूछा गया कि उनके बेटे ने पीड़ित का यौन उत्पीड़न किया है?  इस पर विनोद आर्य ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा, 'ये सब झूठ है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें