महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे की एक तसवीर इस समय महाराष्ट्र में जमकर वायरल हो रही है। इसमें श्रीकांत शिंदे अपने मुख्यमंत्री पिता की कुर्सी पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। इस तरह की तसवीर को शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता रविकांत वारपे ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और श्रीकांत शिंदे को सुपर सीएम की उपाधि दे डाली है। एनसीपी ने श्रीकांत शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने पिता की गैर हाजिरी में श्रीकांत शिंदे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर सरकारी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच श्रीकांत शिंदे ने सफाई दी है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस कुर्सी पर वह बैठे हुए हैं उसके पीछे मुख्यमंत्री कार्यालय का बोर्ड रखा हुआ है।