लगातार योगी सरकार पर अपराधों के संरक्षण, जातिवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमालवर आम आदमी पार्टी (आप) पर योगी सरकार की नज़रें टेढ़ी हो गयी हैं। आप सांसद व यूपी के प्रभारी संजय सिंह पर कई ज़िलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मुक़दमा दर्ज कराया गया है। रविवार को संजय सिंह की राजधानी में होने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेंस से पहले पुलिस ने आप कार्यालय में ताला जड़वा दिया और वहाँ भारी तादाद में पुलिस की तैनाती कर दी। आप दफ्तर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यहाँ प्रेस कॉन्फ़्रेंस नहीं हो सकती है क्योंकि इसकी इजाज़त नहीं है। इसी दफ्तर में बीते कई दिनों से प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आप सांसद संजय सिंह योगी सरकार पर हमला बोल रहे थे। सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में संजय सिंह ने कहा कि वो सड़क पर बैठ पार्टी का दफ्तर चला लेंगे और कहीं भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे पर इस तरह की धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे। संजय सिंह ने यूपी में कई एनकाउंटर करने वाली प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) को स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स क़रार दिया था।