उत्तर प्रदेश में पहले चरण का जब चुनाव चल रहा है तो चुनाव में हाथ आजमा रहे राजनीतिक दलों की मंशा क्या है? इसका जवाब चुनाव शुरू होने से पहले और शुरू होने के दौरान आए उन दलों के बयानों से भी मिल जाता है। आख़िर मतदाताओं को लुभाने के लिए इन प्रमुख दलों का हथियार क्या है और उनका आधार क्या है?
योगी के 'यूपी को कश्मीर न बनने दें' बनाम अखिलेश का 'विकास ही विचारधारा बने'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Feb, 2022
उत्तर प्रदेश के पहले चरण के लिए हो रहे 58 सीटों पर मतदान के लिए किस पार्टी किस मुद्दे पर वोट मांग रही है? जानिए चुनाव शुरू होने से पहले या शुरुआती वोटिंग के दौरान उन्होंने कैसे लुभाया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले ट्वीट कर कहा है कि यूपी को कश्मीर, बंगाल नहीं बनने देने के लिए वोट करें। उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कहा है कि 'आपका एक वोट उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा। नहीं तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी।'