उत्तर प्रदेश में पहले चरण का जब चुनाव चल रहा है तो चुनाव में हाथ आजमा रहे राजनीतिक दलों की मंशा क्या है? इसका जवाब चुनाव शुरू होने से पहले और शुरू होने के दौरान आए उन दलों के बयानों से भी मिल जाता है। आख़िर मतदाताओं को लुभाने के लिए इन प्रमुख दलों का हथियार क्या है और उनका आधार क्या है?