विकास दुबे मारा गया। सुबह 7 बजे के आसपास कानपुर में रवानगी के दौरान बीच रास्ते इस तरह पुलिस की गाड़ी को पलटना ही था!  गाड़ी पलटने के बाद उसे इस तरह पुलिस वालों से हथियार लेकर भागना ही था! और सबसे अंत में चेतावनी देने के बावजूद न रुकने पर उसे एनकाउंटर में मार गिराया जाना ही था!