लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कैसे रौंदा गया, इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखता है कि किसान सड़क से आगे की ओर बढ़ रहे हैं और पीछे से गाड़ी आती है और किसानों को रौंदते हुए निकल जाती है। वीडियो में दिखता है कि एक किसान गाड़ी के बोनट पर गिरता है और फिर दर्जन भर किसान सड़क के दोनों किनारे गिरे पड़े हुए दिखते हैं। वह गाड़ी बिना रुके आगे निकल जाती है और उसके पीछे दो और गाड़ियाँ निकलती हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से 'सत्य हिंदी नहीं कर सका है, लेकिन इस वीडियो को किसान समर्थक होने का दावा करने वाले 'ट्रैक्टर ट्विटर' हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को कांग्रेस ने भी शेयर किया है। और बड़ी बात यह है कि वीडियो में दिखते दृश्य और मौक़े पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के दावों में समानता दिखती है।
लखीमपुर: वीडियो में दिखा- आगे बढ़ते किसानों को पीछे से गाड़ी ने रौंदा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Oct, 2021
लखीमपुर खीरी में आख़िर हिंसा क्यों हुई? 4 किसानों की जान कैसे गई और हिंसा कैसे हुई? देखिए घटना के उस कथित वीडियो में लोगों को कैसे पीछे से रौंदा गया।

‘ट्रैक्टर ट्विटर’ ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि कैसे यूपी के लखीमपुर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों को जान-बूझकर मार डाला गया।