नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोधियों के प्रति पुलिस इस तरह भेदभावपूर्ण रवैया अपनाती है कि वह अदालत के आदेश के ख़िलाफ़ काम करने से भी नहीं हिचकिचाती है। इसे इससे समझा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ़ ज़फर और रिटायर्ड पुलि, अधिकारी एस. आर. दारापुरी समेत 28 लोगों को नोटिस जारी कर बतौर हर्ज़ाना 63 लाख रुपए जमा कराने को कहा है।
प्रशासन का कहना है कि लखनऊ के हज़रतगंज में 19 दिसंबर को हुए आन्दोलन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया गया।