किसी भी वीडियो को सुनते समय उसमें कही गई बातों पर आप आज तक भरोसा कर लेते थे। मतलब यह कि किसी मुद्दे पर किसी नेता या फिर किसी आदमी ने कोई बात कही और आपने भरोसा कर लिया। लेकिन आगे से इतनी जल्दी भरोसा मत करियेगा। लेकिन क्यों? क्योंकि हो सकता है कि आपने जिस नेता या किसी आदमी को कुछ कहते हुए सुना है, वह उसने कहा ही नहीं है। अब आप चौंक गए होंगे। अब एक नई तकनीक आ गई है, जिसका नाम है डीपफ़ेक और इसके इस्तेमाल से ऐसा किया जा सकता है। और आप हैरान रह जाएंगे कि जिस आदमी को आपने कुछ और कहते सुना था, बिलकुल उसी जगह, कैमरे के उसी फ़्रेम में बैठा व्यक्ति, वैसे ही कपड़े पहने हुआ व्यक्ति, समझ लीजिए कि बाल भर भी फर्क नहीं होगा लेकिन वह कुछ और कह रहा होगा। यह बात चौंकाने वाली होने के साथ ही बेहद ख़तरनाक भी है। ख़तरनाक कैसे है, उस पर हम बाद में बात करेंगे लेकिन पहले हम बात करते हैं कि यह बात कहां से उठी है।