यूपी की आगरा पुलिस का कहना है कि अखिल भारत हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने आगरा में रामनवमी परेड के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए गायों की हत्या कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कारनामे का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए ट्वीट किया है।