यूपी में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव (सिटी लोकल बॉडीज इलेक्शन) अब ओबीसी आरक्षण के मुताबिक होने की उम्मीद बढ़ गई है। इस वजह से राज्य के तमाम निकायों में पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी। यूपी सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण के मुद्दे पर गौर करने के लिए गठित पांच सदस्यीय आयोग की सिफारिश को स्वीकार कर लिया।