लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत को लेकर यूपी सरकार सवालों के घेरे में है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। मोहित के दोस्त राहुल सिंह ने मोहित पांडेय की मौत के मामले में बीजेपी विधायक का जिक्र किया है। राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी आदेश और उसके चाचा गोंडा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के करीबी हैं। आदेश सिंह के चाचा बीजेपी विधायक अजय सिंह के ठेकेदार हैं। राहुल का सवाल है कि किसके आदेश पर मोहित पांडेय को रात 11 बजे से अगले दिन 1 बजे तक अवैध तरीके से थाने में रखा गया। बाद में थाने से मोहित का शव मिला।