loader
योगी आदित्यनाथ

यूपीः मोहित केस में बीजेपी विधायक पर आरोप, फिर उठा ठाकुर बनाम ब्राह्मण मुद्दा

लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत को लेकर यूपी सरकार सवालों के घेरे में है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। मोहित के दोस्त राहुल सिंह ने मोहित पांडेय की मौत के मामले में बीजेपी विधायक का जिक्र किया है। राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी आदेश और उसके चाचा गोंडा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के करीबी हैं। आदेश सिंह के चाचा बीजेपी विधायक अजय सिंह के ठेकेदार हैं। राहुल का सवाल है कि किसके आदेश पर मोहित पांडेय को रात 11 बजे से अगले दिन 1 बजे तक अवैध तरीके से थाने में रखा गया। बाद में थाने से मोहित का शव मिला।

मोहित के जीजा ने बताया कि शुक्रवार की रात जब वह अपने जीजा को छुड़ाने गए तो पुलिस ने उनकी एक न सुनी और आदेश के चाचा ने कहा कि तुम मुझे नहीं जानते। अगर तुम मेरी पहचान जान लोगे तो तुम्हारे लिए दिक्कत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक आदेश गिरफ्तार नहीं होगा तब तक तुमको आदेश के चाचा के बारे में पता नहीं चलेगा और आदेश ने यह भी बताया था कि आदेश के चाचा का संबंध एक भाजपा विधायक से है।

ताजा ख़बरें
सपा ने मंगलवार को आरोप लगया कि योगीराज असली 100 प्रतिशत जंगलराज है जो यूपी में हावी है। जहां जाति के आधार पर दलित पिछड़ा, मुसलमान और ब्राह्मण, बनिया की हत्याएं की जा रही हैं। पार्टी ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव और निर्देश पर काम कर रही है सीएम योगी की पुलिस। सपा मीडिया सेल ने एक्स पर लिखा है- भाजपा नेता/विधायक/मंत्री/सांसद हर तरह के गलत काम को पुलिस के मार्फत से करवा रहे हैं। ये बात अब सब कहने लगे हैं जैसा कि अब अधिवक्ता संघ भी कह रहा।  भाजपा के सीएम योगी के स्वजातीय विधायक ठाकुर अजय सिंह और उसके खासमखास भाजपा नेता आदेश सिंह के कहने पर पुलिस मोहित "पाण्डेय" को खींचकर ले गई और कस्टडी में पीट पीट कर मार डाला।

सपा ने आरोप लगाया कि ये यूपी में योगी राज में जंगलराज नहीं तो और क्या है ? यूपी के थाने प्रताड़नागृह/अत्याचार गृह बन गए हैं जहां थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर भाजपा नेताओं के इशारे पर आम जनता/व्यापारियों को वसूली या रंजिशन फंसाया और मारा जाता है।

क्या बुलडोजर चलेगा

सपा ने इसके बाद दूसरा ट्वीट भी किया। जिसमें पार्टी ने कहा- क्या सीएम योगी का खासमखास वो भाजपा का ठाकुर विधायक और भाजपा नेता ठाकुर आदेश सिंह जिसके कहने पर पुलिस ने मोहित पाण्डेय को मारा उस पर बुलडोजर चलेगा ? योगीराज में ठाकुरवाद अपने पूरे चरम पर है ,यही जातिवाद योगी जी करते हैं और फिर बंटोगे तो कटोगे जैसा भाषण भी देते हैं ,समाज को जातिवाद में बांटा तो आखिर सीएम योगी ने ही है।

इससे पहले मोहित के परिवार ने आदेश के चाचा को भी नामित किया था। उनका कहना था कि आदेश के चाचा के बुलाने पर पुलिस ने मोहित को बहुत प्रताड़ित किया और आदेश के चाचा ने पुलिस को पैसे दिये, जिसके बाद ये सब हुआ। परिजनों का कहना था कि जब मोहित का भाई मोहित को छुड़ाने के लिए थाने गया तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी पिटाई भी की।

उत्तर प्रदेश से और खबरें
बहरहाल, इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी आदेश, आदेश के चाचा, चिनहट थाना प्रभारी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं बीएनएस 2023 103(1) और बीएनएस 2023 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने चिनहट थाना प्रभारी को उनके पद से हटा दिया और उनकी जगह सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को चिनहट थाने का नया SHO नियुक्त किया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें