लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत को लेकर यूपी सरकार सवालों के घेरे में है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। मोहित के दोस्त राहुल सिंह ने मोहित पांडेय की मौत के मामले में बीजेपी विधायक का जिक्र किया है। राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी आदेश और उसके चाचा गोंडा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के करीबी हैं। आदेश सिंह के चाचा बीजेपी विधायक अजय सिंह के ठेकेदार हैं। राहुल का सवाल है कि किसके आदेश पर मोहित पांडेय को रात 11 बजे से अगले दिन 1 बजे तक अवैध तरीके से थाने में रखा गया। बाद में थाने से मोहित का शव मिला।
यूपीः मोहित केस में बीजेपी विधायक पर आरोप, फिर उठा ठाकुर बनाम ब्राह्मण मुद्दा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लखनऊ में मोहित पांडेय की पुलिस हिरासत में मौत के बाद राज्य में ब्राह्मण बनाम ठाकुर का मुद्दा फिर से गरमा उठा है। मोहित के केस में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा के राजपूत विधायक पर आरोप लगाये गये हैं। सपा ने मंगलवार को बयान जारी कर इस मुद्दे पर कई बातें रखी हैं। राज्य में वैसे भी कानून व्यवस्था की हालत खराब है तो ऐसे सारे मामलों को अब योगी आदित्यनाथ सरकार से जोड़कर देखा जा रहा है।
