अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी अख़बारों द्वारा किसी उम्मीदवार को एंडोर्स यानी समर्थन करने से किसको ज़्यादा नुक़सान होगा? डोनाल्ड ट्रंप को या फिर कमला हैरिस को? वैसे तो इस सवाल का जवाब बेहद आसानी से मिल जाता है, लेकिन इस बार इंडोर्समेंट को लेकर जिस तरह की घटना अमेरिका में हुई है, वह बेहद रोचक और चौंकाने वाली है।