उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनावों में सफलता हासिल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल साख बचाई है, बल्कि एंटी-इनकंबेंसी के दावों को भी भोंथरा किया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में जिन 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के नतीजे आए हैं, उसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की आगे की तैयारियों की बानगी दी है, वहीं विपक्ष को भी आईना दिखाने का काम किया है। तमाम दावों के बाद भी विपक्ष को इन उपचुनावों में सफलता नहीं मिल सकी। प्रदेश में विकल्प होने का दावा कर रही सपा हो या बसपा, सभी को मुंह की खानी पड़ी है।
यूपी उपचुनाव : योगी ने बचाई साख, विपक्ष को सबक
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 10 Nov, 2020

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों में 6 सीटें जीतकर अपनी पहले की स्थिति बरक़रार रखी है, जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है।