शुक्रवार, 3 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स शिखर सम्मेलन के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में बोलते हुए, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि उनके शासन में राज्य में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत से गिरकर 2.9 प्रतिशत हो गई है। योगी ने 2017 में यूपी की कमान संभाली थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर से जीती और योगी दोबारा सीएम बने। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यूपी सरकार ने 60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 50 लाख से ज्यादा युवकों ने आवेदन किया है। ये भर्ती ऐसे में यूपी सरकार के बेरोजगारी घटने के दावों पर सवाल उठना लाजिमी है।
यूपी में घटती बेरोजगारी के दावों के बीच 60 हजार सिपाही भर्ती के लिए 50 लाख आवेदन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश में घटती बेरोजगारी दर के दावों के बीच यह खबर चौंकाने वाली है कि राज्य में पुलिस भर्ती के लिए निकली 60 हजार पोस्ट के लिए 50 लाख आवेदन आए हैं। अभी अक्टूबर में यूपी में रोजगार मुहैया कराने पर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। जानिए पूरी बात।
