हाथरस गैंगरेप मामले में पुलिस और प्रशासन के दम पर दमन पर उतारू योगी सरकार की खासी किरकिरी हो रही है। पुलिसिया दमन करके वह पत्रकारों, विपक्ष और आम लोगों की आवाज़ को कुचलने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन पार्टी के भीतर से उठ रही आवाज़ों के लिए वह क्या करेगी।
हाथरस:उमा बोलीं- योगी जी, पत्रकारों को पीड़ित परिवार से मिलने दें
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Oct, 2020
हाथरस गैंगरेप मामले में पुलिस और प्रशासन के दम पर दमन पर उतारू योगी सरकार की खासी किरकिरी हो रही है।

ग़ाज़ियाबाद की लोनी सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर प्रदेश के डीजीपी, हाथरस के डीएम और एसएसपी समेत मामले को देख रहे अन्य अधिकारियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।