हाथरस गैंगरेप मामले में खासी किरकिरी झेल रही योगी सरकार को आख़िरकार अपने अफ़सरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही पड़ी। सरकार ने शुक्रवार शाम को जिले के एसपी और डीएसपी को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, एसआई जगवीर सिंह और हेड कांस्टेबल महेश पाल का नाम शामिल है। सरकार ने कहा है कि इन सभी का नार्को पॉलिग्राफ़ टेस्ट कराया जाएगा।
हाथरस: ज़िले के एसपी और डीएसपी सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 Oct, 2020
हाथरस गैंगरेप मामले में खासी किरकिरी झेल रही योगी सरकार को आख़िरकार अपने अफ़सरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी ही पड़ी।

हालांकि डीएम के ख़िलाफ़ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन पीड़िता के परिवार को उनके द्वारा धमकाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की मांग जोर-शोर से उठ रही है।