लखीमपुर खीरी की घटना में सोमवार को 4 और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें बीजेपी का एक नेता भी शामिल है। इस घटना में किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया गया था। घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 4 किसान भी हैं।
लखीमपुर: किसानों को रौंदा था, बीजेपी नेता सहित चार गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Oct, 2021
लखीमपुरी खीरी में किसानों की मौत के मामले के बाद अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा सवालों के घेरे में हैं।

गिरफ़्तार किए गए लोगों के नाम सुमित जायसवाल, शिशुपाल, नंदन सिंह बिष्ट और सत्य प्रकाश त्रिपाठी हैं। इन्हें लखीमपुर खीरी की पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ़्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सत्य प्रकाश त्रिपाठी से लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन गोलियां मिली हैं।