बरेली में कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई मैराथन में भगदड़ मच गई और इस वजह से कई लड़कियां घायल हो गईं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कई शहरों में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के चुनावी नारे के तहत स्कूली छात्राओं की दौड़ या मैराथन कराई जा रही है।
बरेली: कांग्रेस की मैराथन में भगदड़, कई छात्राएं घायल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Jan, 2022
बड़ा सवाल यह है कि जब ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में इस तरह के चुनावी कार्यक्रमों की इजाजत आखिर प्रशासन कैसे दे रहा है।

मंगलवार को यह मैराथन बरेली में आयोजित हुई जिसमें बहुत बड़ी संख्या में छात्राएं बिना मास्क के दिखीं। यह कार्यक्रम कांग्रेस की नेता सुप्रिया ऐरन ने आयोजित किया था। मैराथन में घायल हुई छात्राओं को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।