मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग के छात्र विशाल झा को 'बुल्ली बाई' मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। उसे पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई लाया गया था। घंटों पूछताछ के बाद उसकी गिरफ़्तारी हुई है। इस मामले में एक और शख्स को हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि मामले की मुख्य आरोपी उत्तराखंड से हिरासत में ली गई एक महिला है। दोनों आरोपी एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस ने कहा है कि इस दूसरे शख्स से पूछताछ की जा रही है।