उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन होने के साथ ही सीट बँटवारे पर भी सहमति बन गई है। हालाँकि दोनों दलों ने इसकी घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट है कि आरएलडी 36 सीटों पर चुनाव लड़ने को राज़ी है।
यूपी चुनाव- सपा-आरएलडी में गठबंधन, सीट बंटवारा भी तय: रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Nov, 2021
कृषि क़ानूनों की वापसी के बाद भले ही आरएलडी का गठबंधन बीजेपी के साथ होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन गठबंधन सपा के साथ हो जाने की ख़बर है। जानिए, कितनी सीटों पर बनी सहमति और क्या हैं इसके मायने।

दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर काफ़ी पहले से रिपोर्टें आ रही थीं, लेकिन ख़बर थी कि सीटों के बँटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। इस बीच क़रीब 20 दिन पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाक़ात हुई तो गठबंधन को लेकर नया कयास लगाया जाने लगा। फिर बहस इस बात पर होने लगी कि कहीं आरएलडी का गठबंधन कांग्रेस के साथ तो नहीं होगा। फिर तीनों कृषि क़ानूनों की घोषणा के बाद तो इस पर कयास लगाए जाने लगे कि कहीं आरएलडी का गठबंधन बीजेपी के साथ न हो जाए।