सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को गिरफ़्तारी से राहत दी है। यह राहत अवैध वसूली के मामले में गिरफ़्तारी से दी गई है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह गिरफ़्तारी से सुरक्षा देने की परमबीर सिंह की मांग को तब तक नहीं सुनेगी जब तक अदालत को यह नहीं बताया जाएगा कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर कहां हैं। अदालत ने परमबीर सिंह को जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।