स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने दो टूक कहा है कि वह जब तक कॉमेडी करते रहेंगे तब तक ऐसा व्यंग्य करते रहेंगे। वह इसको और स्पष्ट करते हुए कहते हैं कि उनका काम व्यंग्य करना और लोगों को हंसाना है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश को 10 वर्षों से हंसा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि देश को ऐसा 'लव लेटर' लिखना जारी रखेंगे।
विरोध के बाद भी वीर दास बोले- भारत को 'लव लेटर' लिखना जारी रखूंगा
- देश
- |
- 22 Nov, 2021
'आई कम फ्रॉम टू इंडिया' के लिए जबर्दस्त विरोध और 'भारत विरोधी' बयान देने का आरोप झेल रहे वीर दास क्या अब वैसी कॉमेडी करना बंद कर देंगे?

'आई कम फ्रॉम टू इंडिया' यानी 'मैं दो भारत से आता हूँ' पर विवाद के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में एक प्रदर्शन के दौरान भारतीय लोगों के दोहरे चरित्र पर व्यंग्य किया था। उसमें उन्होंने कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई, बलात्कार की घटनाएँ, कॉमेडियन के ख़िलाफ़ कार्रवाई से लेकर किसानों के विरोध तक का ज़िक्र किया था।