शाहजहांपुर के तिलहर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान सोमवार को जमकर बवाल हुआ। बीजेपी उम्मीदवार सलोनी कुशवाहा ने एसपी उम्मीदवार रोशन लाल वर्मा और उनके समर्थकों पर मारपीट करने और फर्जी मतदान का आरोप लगाया।
इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने तिलहर में थाना घेरने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। रात भर चले बवाल के बाद पुलिस ने एसपी उम्मीदवार पर फर्जी मतदान कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच फायरिंग और जमकर पत्थरबाजी भी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बीजेपी प्रत्याशी सलोनी कुशवाहा के समर्थक सोमवार शाम को तिलहर में कहीं जा रहे थे। उनका आरोप है कि सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वे थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।
उन्होंने फर्जी मतदान होने का भी आरोप लगाया। इससे नाराज होकर बीजेपी नेताओं ने थाने के सामने धरना दे दिया और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सताने लगा है और इस वजह से वह निराधार झूठे आरोप लगा रही है। फायरिंग और बवाल के बाद पूरे इलाके का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।
बड़ी संख्या में बीजेपी और सपा के नेता भी थाने में पहुंच गए और शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग पर जाम लग गया। इस वजह से रात 11 बजे के बाद यातायात शुरू हो सका और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
देर रात तक चले हंगामे के बाद एसपी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है।
अपनी राय बतायें