बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी करार दिया गया है। रांची की सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से निकासी के मामले में फ़ैसला सुनाया। इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लालू व आरजेडी के समर्थक अदालत के बाहर मौजूद थे।