विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में सपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की टाइमिंग को लेकर बीजेपी के ही सहयोगी दल निषाद पार्टी ने सवाल उठाए हैं। निषाद पार्टी का कहना है कि सरकार के पास सूचना थी तो छह महीने-साल भर पहले कार्रवाई क्यों नहीं गई। निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने कहा कि इससे मतदाताओं के बीच ग़लत संदेश जाएगा।
सपा नेताओं पर छापेमारी: निषाद पार्टी ने टाइमिंग पर उठाए सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 20 Dec, 2021
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में सपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की टाइमिंग को लेकर बीजेपी के ही सहयोगी दल निषाद पार्टी ने सवाल उठाए हैं।

निषाद ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि एक दिन में तो लोग अपराधी हो नहीं गए होंगे, अब तक ख़ुफ़िया एजेंसियां कहां थीं, अफ़सर कहां थे, छापेमारी पहले करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि अफ़सर इस तरह की कार्रवाई कर सरकार के ख़िलाफ़ ही माहौल बना रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने एएनआई से बातचीत में आयकर विभाग की कार्रवाई का पूरा समर्थन किया और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।