सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 29 नवंबर को संभल की शाही मस्जिद के सर्वे पर रोक लगा दी। संभल में शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें मुगल-युग की मस्जिद के सर्वेक्षण की अनुमति दी गई है। इसके बारे में कुछ हिंदुओं का दावा है कि इसे एक हिंदू मंदिर को नष्ट करके बनाया गया था।