संसद का शीतकालीन सत्र चौथे दिन भी हंगामे से शुरू हुआ। सदन में विरोध जारी रहने के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। अडानी मुद्दे और मणिपुर और संभल में हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही संसद की कार्यवाही ठप है। गुरुवार को तीसरे दिन भी दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू होने के तुरंत बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया था।
संसद चौथा दिनः अडानी घूस कांड और संभल हिंसा पर चर्चा नहीं, दोनों सदन स्थगित
- देश
- |
- |
- 29 Nov, 2024
संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार 29 नवंबर को चौथा दिन है। विपक्ष ने अडानी घूस कांड और संभल हिंसा पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। लेकिन दोनों ही सदनों में उसे अस्वीकार कर दिया गया। हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है।
