मुंबई में महायुति गठबंधन की शुक्रवार 29 नवंबर को होने वाली बैठक कथित तौर पर रद्द कर दी गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना की बैठक भी रद्द कर दी गई है। महायुति की बैठक सरकार गठन और मंत्रियों के कोटे पर बात करने के लिए होनी थी।महायुति के तीन बड़े नेता, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने गुरुवार शाम को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। हालाँकि फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है, लेकिन मंत्रिमंडल के डिजाइन को लेकर कई बातें फंसी हुई हैं।