नागरिकता क़ानून पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ के 'हम उनसे बदला लेंगे' के बयान के बाद अब कार्रवाई शुरू की गई है। शुरुआत रामपुर ज़िला प्रशासन ने की है। सरकारी नुक़सान की भरपाई के लिए वसूली की प्रक्रिया के तहत 28 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनसे 14.86 लाख रुपये वसूले जाएँ। अब इसके साथ ही यह सवाल उठता है कि क्या यह ‘बदले की कार्रवाई’ है?