उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफे़सर पद पर विभिन्न विषयों में भर्ती में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के चयन में संभावित गड़बड़ियों को लेकर राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने सक्रियता दिखाई है। राज्यपाल ने 12 जुलाई को ओबीसी की मेरिट सामान्य वर्ग से ऊपर जाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई हेतु शिकायत पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है। ‘सत्य हिंदी’ ने उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों के मुख्य परीक्षा के परिणाम के विश्लेषण (क्या योगी सरकार ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण में किया घालमेल?)में पाया था कि लेक्चरर और प्रोफ़ेसर की बहाली के लिए जो परीक्षाएँ लीं गईं, उसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए चयन सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से अधिक नंबर पर किया गया।
ओबीसी आरक्षण में गड़बड़ी: राज्यपाल ने लिखा सीएम योगी को पत्र
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 14 Jul, 2019

उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफे़सर पद पर विभिन्न विषयों में भर्ती में ओबीसी के चयन में संभावित गड़बड़ियों को लेकर राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने सक्रियता दिखाई है।