जहाँ एक ओर कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे आन्दोलन के तहत उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में बुलाई गई किसान महापंचायत में लाखों की भीड़ जुटी हुई है, वहीं पुलिस व प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। किसी तरह की गड़बड़ी से निपटने का पूरा इंतजाम किया हुआ है।
किसान महापंचायत के मौके पर छावनी में तब्दील मुज़फ़्फ़रनगर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Sep, 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुज़फ़्फ़रनगर किसान महापंचायत के मौके पर किसी अनहोनी से बचने के पूरी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है।

प्रशासन ने मुज़फ़्फ़रनगर किसान पंचायत को देखते हुए प्रांतीय सशस्त्र काँस्टेबुलरी (पीएसी) की छह कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियाँ तैनात की कर दी हैं।