उत्तर प्रदेश के आगरा में क्वरेंटीन किए गए लोगों के साथ अमानवीय सलूक करने का मामला सामने आया है। जिस संस्थान में लोगों को क्वरेंटीन किया गया है, वहां के लोगों के लिए गेट के बाहर ही खाने-पीने का सामान रख दिया गया है। इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग गेट में बने लोहे के खांचों में से बहुत मुश्किल से हाथ फंसाकर खाने-पीने का सामान लेने के लिए मजबूर हैं।
कोरोना: शर्मनाक!, क्वरेंटीन किए गए लोगों के साथ आगरा में अमानवीय सलूक
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 27 Apr, 2020
उत्तर प्रदेश के आगरा में क्वरेंटीन किए गए लोगों के साथ अमानवीय सलूक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो रहा है।

केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है लेकिन यहां भूखे-प्यासे लोगों के सामने जिस तरह खाना दूर से ‘फेंक’ दिया गया है और जिसे लेने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है, उसमें कैसे वे सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो कर पाएंगे क्योंकि उन्हें पहले पेट की भूख को शांत करना है।
- Covid-19
- Coronavirus Lockdown
- fight against coronavirus outbreak