अतीक अहमद और उनके अशरफ़ भाई की जिस तरह से पुलिस कस्टडी में और लाइव कवरेज के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई उस पर विपक्षी दलों ने राज्य में क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जहाँ बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि राज्य को 'एनकाउंटर प्रदेश' बना दिया गया है, वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफ़ा मांग लिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।