अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में शनिवार रात हत्या में जिन तीन आरोपियों के पकड़े जाने की बात कही गई थी, अब उनके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस घटना में तीखी आलोचनाएँ झेल रही यूपी पुलिस ने अब तक इस घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से जो ख़बरें आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि तीन शूटर थे और तीनों शूटरों को मौक़े पर ही काबू कर लिया गया था। शनिवार रात को ही तीनों आरोपियों के नाम लवलेश, सनी और अरुण के रूप में सामने आ गए थे। लेकिन अब पुलिस ने उनके बारे में काफ़ी जानकारियाँ जुटा ली हैं और उन आरोपियों के परिजनों के बयान भी सामने आए हैं। उन आरोपियों के परिजनों का कहना है कि वे 'उसके संपर्क में कुछ दिनों से नहीं थे'।