अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में शनिवार रात हत्या में जिन तीन आरोपियों के पकड़े जाने की बात कही गई थी, अब उनके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस घटना में तीखी आलोचनाएँ झेल रही यूपी पुलिस ने अब तक इस घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से जो ख़बरें आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि तीन शूटर थे और तीनों शूटरों को मौक़े पर ही काबू कर लिया गया था। शनिवार रात को ही तीनों आरोपियों के नाम लवलेश, सनी और अरुण के रूप में सामने आ गए थे। लेकिन अब पुलिस ने उनके बारे में काफ़ी जानकारियाँ जुटा ली हैं और उन आरोपियों के परिजनों के बयान भी सामने आए हैं। उन आरोपियों के परिजनों का कहना है कि वे 'उसके संपर्क में कुछ दिनों से नहीं थे'।
अतीक के 'हत्यारों' पर पहले से हैं कई केस, घरवाले बोले- 'वे संपर्क में नहीं थे'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ़ की हत्या के तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जानिए, वे कौन हैं और उनके घरवाले उनके बारे में क्या कहते हैं।

लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के रूप में पहचाने गए तीन हमलावरों ने खुद को पत्रकारों बताया था और उन्होंने प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते समय अतीक और अशरफ़ को गोली मार दी थी। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। उनके परिवारों ने कहा है कि उनका उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उनके परिजनों ने भी उनके पहले के आपराधिक रिकॉर्ड की पुष्टि की है।