अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में शनिवार रात हत्या में जिन तीन आरोपियों के पकड़े जाने की बात कही गई थी, अब उनके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस घटना में तीखी आलोचनाएँ झेल रही यूपी पुलिस ने अब तक इस घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से जो ख़बरें आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि तीन शूटर थे और तीनों शूटरों को मौक़े पर ही काबू कर लिया गया था। शनिवार रात को ही तीनों आरोपियों के नाम लवलेश, सनी और अरुण के रूप में सामने आ गए थे। लेकिन अब पुलिस ने उनके बारे में काफ़ी जानकारियाँ जुटा ली हैं और उन आरोपियों के परिजनों के बयान भी सामने आए हैं। उन आरोपियों के परिजनों का कहना है कि वे 'उसके संपर्क में कुछ दिनों से नहीं थे'।
लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के रूप में पहचाने गए तीन हमलावरों ने खुद को पत्रकारों बताया था और उन्होंने प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते समय अतीक और अशरफ़ को गोली मार दी थी। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। उनके परिवारों ने कहा है कि उनका उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उनके परिजनों ने भी उनके पहले के आपराधिक रिकॉर्ड की पुष्टि की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में घटनास्थल से पकड़ा गया लवलेश तिवारी बाँका ज़िले का रहने वाला है। वह इससे पहले भी जेल जा चुका है। उनके पिता ने मीडिया को बताया कि परिवार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। लवलेश तिवारी की मां आशा ने एएनआई से कहा, 'वह धार्मिक लड़का था... पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था।'
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा कि लवलेश कई बार घर आता था और पांच-छह दिन पहले भी बांदा में था। उन्होंने कहा, 'वह मेरा बेटा है। हमने टीवी पर घटना देखी। हमें लवलेश की हरकतों की जानकारी नहीं है और न ही इससे हमारा कोई लेना-देना है। वह कभी यहां नहीं रहता था और न ही वह हमारे पारिवारिक मामलों में शामिल था। उसने हमें कुछ भी नहीं बताया। वह पांच-छह दिन पहले यहां आया था। हम उससे वर्षों से बात नहीं कर रहे हैं। उसके खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है। वह उस मामले में जेल गया था।'
एक और आरोपी अरुण मौर्य हमीरपुर का है, जबकि तीसरा आरोपी सनी कासगंज से है। सनी के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर घोषित होने के बाद से फरार है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कासगंज पुलिस पूछताछ के लिए रविवार सुबह सनी के घर पहुँची है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सनी के पिता की मृत्यु हो गई थी, और उसने पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा बेचकर घर छोड़ दिया था। सनी अब पाँच साल से अधिक समय से अपने परिवार, अपनी मां और भाई से मिलने नहीं गया है। उसका भाई चाय की दुकान चलाता है। रिपोर्ट के अनुसार उसके भाई पिंटू सिंह कहते हैं, 'वह इधर-उधर घूमता था और कोई काम नहीं करता था। हम अलग रहते हैं और नहीं जानते कि वह अपराधी कैसे बन गया। हमें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'
अपनी राय बतायें