बांदा बहराइच राजमार्ग 1956 में बना लेकिन इस सड़क को चौड़ा करने के लिए 185 साल पुरानी नूरी मस्जिद के एक हिस्से को फतेहपुर में बुलडोजर से गिरा दिया गया। सरकार ने कहा कि मस्जिद का यह हिस्सा अवैध था। सरकारी अधिकारियों ने इस दलील को नामंजूर कर दिया कि मस्जिद पहले बनी और सड़क उसके बहुत साल बाद बनी। मस्जिद की मैनेजमेंट कमेटी का कहना है कि ललौली शहर में नूरी मस्जिद 1839 में बनी थी। राजमार्ग 1956 में बना। कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर रखी है जिस पर 12 दिसंबर को सुनवाई है लेकिन योगी सरकार इतनी जल्दी में है कि हाईकोर्ट का कोई फैसला आये बिना उसने कार्रवाई कर दी। सुरक्षा के नाम पर ललौली कस्बे में हजारों लोगों को घरों में नजरबंद कर दिया गया।