यूपी के फतेहपुर में हजारों लोगों को नजरबंद करके 1839 में बनी मस्जिद के एक हिस्से को 1956 में बनी सड़क को चौड़ा करने के नाम पर गिरा दिया गया। वैसे भी इस मस्जिद का केस कोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद कार्रवाई की गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर पूरे देश में रोक लगा दी है। लेकिन योगी सरकार तमाम बहानों से बुलडोजर चलवा रही है। किसी भी बिल्डिंग को अवैध घोषित करने की पावर योगी सरकार के पास है। उसके बाद बुलडोजर चलाना आसान हो जाता है।