अडानी समूह ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंकाई पोर्ट प्रोजेक्ट की फंडिंग अपने संसाधनों के दम पर करेगा और अब अमेरिकी फंडिंग नहीं लेगा। यह जानकारी मंगलवार देर रात अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड ने दी। उसने कहा कि प्रोजेक्ट "अगले साल की शुरुआत में काम करने लगेगा।" उसने कहा कि कंपनी अपना पूंजी प्रबंधन "आंतरिक संसाधनों" के जरिये करेगी। लेकिन अडानी समूह ने यह कदम अचानक नहीं उठाया है। बहुत सोचसमझकर उठाया है। जिस पर इसी रिपोर्ट में आगे बात की जाएगी।