जांच एजेंसी ईडी ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने अब्बास अंसारी से कई घंटों तक पूछताछ की। अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है।
अब्बास अंसारी इस साल विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर मऊ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे।
ईडी ने अब्बास अंसारी को शुक्रवार दोपहर को उनके पिता के खिलाफ जुलाई 2021 में दर्ज हुए मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने इस मामले में मुख्तार अंसारी के कई रिश्तेदारों और सहयोगियों से भी पूछताछ की थी। मुख्तार अंसारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं।