'यह कोरोना टेस्ट के सैम्पल नहीं थे बल्कि कोरोना संक्रमित मरीजों के रुटीन ब्लड चेकअप वाले सैम्पल थे और ऐसी कोई स्टडी नहीं आई है जिसमें बंदरों में कोरोना फैलने की बात सामने आई हो।'
मेरठ: कोरोना मरीजों के ब्लड सैम्पल्स ले भागे बंदर; ऐसे लड़ी जा रही है महामारी से लड़ाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 May, 2020

मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर में बंदरों का एक समूह एक स्वास्थ्यकर्मी से कोरोना के तीन रोगियों के ब्लड सैम्पल छीन कर भाग गया।
ये दोनों बयान इस पत्रकार के नहीं हैं बल्कि मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के हैं। किसी पत्रकार को इतने बड़े डॉक्टर/प्रोफेसर/प्रिंसिपल के शब्दों या बयान का खंडन करने का अधिकार तो नहीं लेकिन सवाल उठाने का लोकतांत्रिक अधिकार ज़रूर है। आगे बढ़ने से पहले आपको मामला क्या है, ये बता देते हैं।