मुसलिम मरीजों को भर्ती नहीं करने को लेकर अख़बार में विज्ञापन निकालने वाले मेरठ के वेलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के मालिक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि यह रिपोर्ट इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि पुलिस को पता चला कि एक हॉस्पिटल ने विज्ञापन के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिया है और जिससे अशांति फैल सकती है। जब मामले ने तूल पकड़ा तब हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अमित जैन ने पहले तो विज्ञापन के सांप्रदायिक होने की बात को खारिज कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने विज्ञापन के लिए माफ़ी माँगी।
मुसलिमों पर विज्ञापन देने वाले मेरठ के हॉस्पिटल मालिक पर केस, माफ़ी माँगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 20 Apr, 2020
मुसलिम मरीजों को भर्ती नहीं करने को लेकर अख़बार में विज्ञापन निकालने वाले मेरठ के वेलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के मालिक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है।

तीन दिन पहले ही हॉस्पिटल की ओर से हिंदी अख़बार दैनिक जागरण के मेरठ एडिशन में निकाले गए विज्ञापन में कहा गया था कि वह नये मुसलिम मरीजों को तब तक भर्ती नहीं करेगा जब तक कि वह कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट नहीं देगा। ऐसी शर्त दूसरे धर्म के लोगों के लिए नहीं थी।
- Valentis Cancer Hospital