मुसलिम मरीजों को भर्ती नहीं करने को लेकर अख़बार में विज्ञापन निकालने वाले मेरठ के वेलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के मालिक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि यह रिपोर्ट इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि पुलिस को पता चला कि एक हॉस्पिटल ने विज्ञापन के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिया है और जिससे अशांति फैल सकती है। जब मामले ने तूल पकड़ा तब हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अमित जैन ने पहले तो विज्ञापन के सांप्रदायिक होने की बात को खारिज कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने विज्ञापन के लिए माफ़ी माँगी।