कोरोना वायरस ने मानवता को समर्पित पंजाब की विश्व विख्यात रवायत लंगर सेवा पर भी असर डाल दिया है। सरकारी सख़्ती के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने लंगर सेवा से हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं। एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना का डर, सरकारी सख़्ती के बाद लंगर बांटने से पीछे हटी एसजीपीसी
- पंजाब
- |
- अमरीक
- |
- 20 Apr, 2020

अमरीक
लंगर की सेवा में शामिल कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पंजाब सरकार ने खुले में लंगर वितरित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अब तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के लगभग 80 गुरुद्वारों में लंगर तैयार करवाकर प्रतिदिन लाखों जरूरतमंदों का पेट भर रही थी। लेकिन अब इसकी रफ्तार रुक गई है। पटियाला, होशियारपुर और जालंधर में लंगर की सेवा में शामिल कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार ने खुले में लंगर वितरित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद एसजीपीसी ने भी लंगर वितरण की सेवा में भारी कटौती कर दी है।