उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी: मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रिपोर्टों को खारिज किया।

मायावती ने आज कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह जो ख़बर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम व बीएसपी मिलकर लड़ेगी, वह ख़बर पूरी तरह ग़लत, भ्रामक और तथ्यहीन है। उन्होंने साफ़ किया कि पंजाब को छोड़कर सभी जगहों पर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।