बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के निशाने पर अब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस है। लोकसभा चुनावों से ही जब तब कांग्रेस को आड़े हाथों लेती रहीं मायावती ने अब अपनी सारी ताक़त कांग्रेस विरोध में लगा दी है। आश्चर्यजनक रूप से इन दिनों बीजेपी के ख़िलाफ़ नरम पड़ गयीं मायावती ने कश्मीर को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को लेकर कुछ दिन पहले कोसा था तो अब उन्होंने बहुजनों की बदतर हालत के लिए भी केवल कांग्रेस को दोषी बताया है।
बीजेपी पर मायावती नरम, सिर्फ़ नेहरू, कांग्रेस को कोसा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Aug, 2019

मायावती के निशाने पर अब बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस है। लोकसभा चुनावों से ही जब तब कांग्रेस को आड़े हाथों लेती रहीं मायावती ने अब अपनी सारी ताक़त कांग्रेस विरोध में क्यों लगा दी है।
बुधवार को एक बार फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिकता पूरी किए जाने के बाद पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि आज़ादी के बाद से अब तक बहुजनों की दशा में अपेक्षित सुधार न होने के लिए ज़िम्मेदार कांग्रेस है। उन्होंने अपने लंबे भाषण में एक बार भी बीजेपी को निशाने पर नहीं लिया, बल्कि कांग्रेस को दर्जनों बार कोसा।