अरसे से बहस का विषय बना उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन अब शक्ल लेने लगा है। कांग्रेस महागठबंधन से बाहर हो गई है, पर कुछ छोटे दलों व कम्युनिस्ट पार्टियों के लिए गुंजाइश निकाली गई है। शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच रामगोपाल यादव की मौजूदगी में हुई बैठक में महागठबंधन की तमाम पेचीदगियों को सुलझाने का काम हुआ। अखिलेश ने मायावती को उनकी पसंद की सीताफल आइसक्रीम खिलाकर सीटों पर बात पक्की होने की खुशी मनाई।