loader

इधर गठबंधन की बात, उधर अखिलेश यादव पर सीबीआई की गाज?

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अखिलेश यादव और मायावती के बीच चुनावी गठबंधन की सुगबुगाहट अभी ख़त्म भी नहीं हुई थी कि सीबीआई ने अखिलेश यादव पर गाज़ गिरा दी। आज सीबीआई ने एलान किया कि बालू खनन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी पूछताछ हो सकती है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 2012 और 2013 में मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव के पास खनन विभाग का अतिरिक्त चार्ज था। सीबीआई के मुताबिक़, इस मामले में समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। 

शनिवार को यह ख़बर आई कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी के बीच में लोकसभा की सीटों का बँटवारा हो गया है। इस गठबंधन का औपचारिक एलान अभी होना बाक़ी है। शुक्रवार को दिल्ली में मायावती और अखिलेश यादव के बीच लंबी बातचीत हुई। 

उत्तर प्रदेश में 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 73 सीटें मिली थीं। 2014 में समाजवादी पार्टी और मायावती ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इन दोनों पार्टियों में कोई गठबंधन नहीं था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी और बीएसपी का बुरी तरह सफ़ाया हो गया था।

सपा-बसपा साथ आए तो हारी बीजेपी 

विधानसभा चुनाव के फ़ौरन बाद गोरखपुर, फूलपूर और कैराना के लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने हाथ मिला लिया था और तीन सीटों पर बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। इसमें सबसे चौंकाने वाला नतीजा गोरखपुर और फूलपुर का था। गोरखपुर की सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाली की थी और फूलपुर उप मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी। 

ज़ाहिर है कि इन तीनों सीटों पर बीएसपी और समाजवादी पार्टी के साथ आने से बीजेपी को जोर का झटका लगा और लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के लिए बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया। 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में उत्तर प्रदेश की 73 सीटों ने बड़ी भूमिका निभाई थी। 

12 ठिकानों पर मारे छापे 

शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सीबीआई की टीम ने 12 ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई का यह छापा इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर मारा गया है। दिलचस्प बात यह है जुलाई 2016 में पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रकला के ख़िलाफ़ अदालत ने जाँच के आदेश दिए थे। शनिवार को बी. चंद्रकला के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। 

राजनीतिक हलकों में ये चर्चा गर्म है कि क्या बालू खनन मामले में छापे और समाजवादी पार्टी और बीएसपी के बीच गठबंधन की ख़बर के बीच किसी तरह का कोई संबंध है? क्या यह भी महज़ इत्तेफ़ाक है कि जो मामला 2 साल से लंबित पड़ा था, उसमें उसी दिन छापे पड़े जिस दिन गठबंधन की सुगबुगाहट सुनाई पड़ी?

ज़ाहिर है कि अखिलेश से पूछताछ की बात के पीछे राजनीतिक मकसद को खोजने की कोशिश तो की ही जाएगी। फ़िलहाल अटकलों का बाजार गर्म है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें