‘लव जिहाद’ को रोकना चाहती है योगी सरकार। अध्यादेश लेकर आयी है। लेकिन अध्यादेश में कहीं ‘लव जिहाद’ का जिक्र नहीं है। अध्यादेश का नाम है- ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020’। अध्यादेश का मक़सद है ‘लव जिहाद’ को रोकना। मगर, ये ‘लव जिहाद’ है क्या- यह भी अध्यादेश में नहीं बताया गया है।
अध्यादेश: ‘यूपी से भागकर’ होंगी दो धर्मों की जोड़ियों में शादियां
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 25 Nov, 2020

‘लव जिहाद’ को रोकना चाहती है योगी सरकार। अध्यादेश लेकर आयी है। लेकिन अध्यादेश में कहीं ‘लव जिहाद’ का जिक्र नहीं है।
‘लव जिहाद’ का मतलब शासन से इतर संवाद में बताया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसकी चर्चा करते हैं मगर राजनीतिक रैलियों में। वे इसे हिन्दुओं के खिलाफ बताते हुए आरोपियों की ‘राम नाम सत्य है’ कर देने का दावा करते हैं। बीजेपी और आरएसएस के लोग भी खुलकर बताते हैं कि मुसलमान युवक हिन्दू लड़कियों से ‘लव’ के बहाने शादी कर ‘जिहाद’ चला रहे हैं।