‘लव जिहाद’ को रोकना चाहती है योगी सरकार। अध्यादेश लेकर आयी है। लेकिन अध्यादेश में कहीं ‘लव जिहाद’ का जिक्र नहीं है। अध्यादेश का नाम है- ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020’। अध्यादेश का मक़सद है ‘लव जिहाद’ को रोकना। मगर, ये ‘लव जिहाद’ है क्या- यह भी अध्यादेश में नहीं बताया गया है।