बिहार विधानसभा चुनाव और देशभर में हुए उपचुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया था कि देश ‘संभली हुई स्थिति’ में है। 20 नवंबर आते-आते स्थिति बदल चुकी है। दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन पर विचार हो रहा है। नदी घाटों पर छठ पर्व मनाने से रोकते हुए दिल्ली हाई कोर्ट कह रहा है कि जिन्दगी रहेगी तो छठ बाद में भी मना लेंगे।
छठ पूजा: चुनावी रैलियों में कोरोना को क्यों भूल जाती है बीजेपी?
- विचार
- |
- |
- 19 Nov, 2020

ताज़ा हालात में गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार को ‘सहयोग’ कर रहा है और दिल्ली सरकार ‘भीगी बिल्ली’ बनी दिख रही है। ‘संभली हुई स्थिति’ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चुप हैं।
बीते एक महीने में बिहार विधानसभा चुनाव और देशभर में उपचुनाव हुए हैं। हां, ‘संभली हुई स्थिति’ के बीच कोरोना से किसी डर या खौफ के बगैर ये चुनाव हुए हैं। चुनाव खत्म होने, विजय उत्सव मना लेने और बिहार में सरकार बन जाने व मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के बच जाने के बाद अब कोरोना का खौफ देश को महसूस कराया जा रहा है।