लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार पर क्या बयान बदलने का दबाव है? क्या उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है? ये सवाल इसलिए कि उनके परिवार वालों का ऐसा आरोप है। रमन की मौत के लिए उनके परिवार वालों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को ज़िम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि उनकी शिकायत के बावजूद न तो कोई एफ़आईआर दर्ज की गई है और न ही उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी उन्हें दी गई है। इसके साथ ही वे कहते हैं कि उनपर पुलिस का भी दबाव था।
लखीमपुर: पत्रकार परिवार पर 'पिटाई से मौत' का बयान देने का दबाव क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Oct, 2021
पत्रकार रमन कश्यप के पिता ने निघासन पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है कि आशीष मिश्रा से जुड़ी एक कार से कश्यप की मौत हो गई, और उन्हें भी 'गोली मार दी गई'। तो फिर पीट-पीट कर मारने का बयान देने के दबाव का आरोप क्यों?

परिजनों का यह बयान काफ़ी अहम इसलिए है कि पहले कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि रमन रविवार को हुई बाद की हिंसा में मारे गए थे। उन रिपोर्टों को खारिज करते हुए रमन के परिवार वाले कहते हैं कि रमन के शरीर पर कहीं लाठी-डंडे मारे जाने के चोट के निशान नहीं थे। रमन की मौत कैसे हुई, इस बारे में पुलिस अभी तक कोई जानकारी नहीं दे पाई है।