एसपी के मुखिया अखिलेश यादव भी गुरूवार को लखीमपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले। अखिलेश लखीमपुर में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों के अलावा पत्रकार रमन कश्यप के घर वालों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को जल्द गिरफ़्तार कर पीड़ितों को इंसाफ़ दे। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच रिटायर्ड नहीं सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में हो।
अखिलेश यादव भी पहुंचे लखीमपुर, पीड़ित परिवारों से मिले
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Oct, 2021
लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद जिस तरह विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हुआ है, उससे सरकार निश्चित रूप से बैकफ़ुट पर है।

अखिलेश ने कुछ दिन पहले भी लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश की थी लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया था। इसके बाद अखिलेश लखनऊ में ही धरने पर बैठ गए थे। तब उनके आवास के बाहर सपाइयों का जमावड़ा लग गया था।