एसपी के मुखिया अखिलेश यादव भी गुरूवार को लखीमपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले। अखिलेश लखीमपुर में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों के अलावा पत्रकार रमन कश्यप के घर वालों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को जल्द गिरफ़्तार कर पीड़ितों को इंसाफ़ दे। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच रिटायर्ड नहीं सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में हो।